यूनिवर्सल इयर 2025 का आपके मूलांक के अनुसार वर्षफल

यूनिवर्सल इयर 2025 का आपके मूलांक के अनुसार वर्षफल
1. यह अंक सौरमंडल के राजा सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 01, 10, 19, या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा। यह अंक जातक को आत्मविश्वास, हाई एनर्जी, हाई स्पीड, राजोचित अहंकार, सकारात्मक देहभाषा, नेतृत्व क्षमता, वाणी में सामर्थ्य व प्रभावशीलता, स्वयं को अभिव्यक्त करने की शक्ति तथा प्रशासनिक क्षमता आदि प्रदान करता है। इस क्षमता की मजबूती 1 नंबर के इनपुट और भाग्यांक के कॉम्बिनेशन से आंकी जा सकती है।
वर्ष 2025 का ऑउटपुट 9 नंबर पर आ रहा है, और न्यूमरोलॉजी के अनुसार 1-9 से ज़ोरदार कोई और कॉम्बिनेशन (राजा+सेनापति) नहीं होता। अत: 1 मूलांक वाले जातकों के लिए यह जीवन के हर क्षेत्र में अत्यंत शुभ, प्रबल, समृद्धिकारक व सफलता देने वाला वर्ष सिद्ध होगा। लेकिन ध्यान रखना होगा कि वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 8 होगा, वह महीना जातक को हर सेक्टर में डुबोने की कोशिश करेगा, क्योंकि 1 (सूर्य) का 8 (शनि) से बहुत कड़वाहट भरा रिश्ता है। ये अंक एक दूसरे के सामने पड़ते ही तलवार लेकर दौड़ते हैं। सलाह दी जाती है कि लिक्विड, पॉवर, एनर्जी, एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिक्स, लोहा, चमड़ा और कोयला क्षेत्र के साथ किसी भी रूप में जुड़े जातक इस माह विशेष सावधान रहें। इसके अलावा 9 से न्यूट्रल, अपोजिट, स्ट्रगलिंग महीनों का फल तथा दुष्प्रभावों से बचने के रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए साधनों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
2. यह अंक सौरमंडल की रानी चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 02, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होगा। यह अंक जातक को उत्तम शिक्षा, संवेदनशीलता, सिक्स्थ सेंस, अंतर्ज्ञान, मधुरता, सौम्यता, शिष्टाचार, सुंदरता आदि प्रदान करता है, लेकिन प्रतिकूल समय आने पर यह जातक को धीमा, मन ही मन घुटते रहने वाला, अवसाद व अनिर्णय की स्थिति में डांवाडोल रखने वाला तथा आसानी से आहत हो जाने वाला व्यक्ति बना देता है। 2 अंक की भी कई श्रेणियाँ होती हैं और यह अपने इनपुट की मजबूती के अनुसार ही फल देता है या सपोर्ट करता है। जैसा कि ऊपर हम देख चुके हैं कि वर्ष 2025 का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 9 नंबर पर आ रहा है, और न्यूमरोलॉजी के अनुसार 2 और 9 का कॉम्बिनेशन स्ट्रगलिंग होता है। नंबर 9 के इगो और जिद के चलते यह स्वयं जातक का नुकसान करवाता है। ऐसे में 2 मूलांक वाले जातकों के लिए यह कॉम्बिनेशन, काम रोकने वाला, बार-बार बाधा डालने वाला और हर चीज को डिले करने वाला वर्ष सिद्ध होगा। 2 मूलांक वालों को इस वर्ष अपने रिश्ते बहुत सँभाल कर रखने होंगे; खासकर पति-पत्नी के बीच भयंकर तनाव और विवाह-विच्छेद होने की आशंका बढ़ जाएगी।
मूलांक 2 वाले जातकों को विशेष ध्यान रखना है कि वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 2, 4 आएगा, वह महीना स्वास्थ्य खराब करेगा, प्रेम एवं वैवाहिक रिश्तों में भूचाल लाएगा, सेल्स एंड मार्केटिंग, लॉ एंड ऑर्डर तथा लिक्विड से जुड़ा बिजनेस/नौकरी करने वालों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा। मंगल से न्यूट्रल, अपोजिट, स्ट्रगलिंग महीनों का फल तथा सटीक व रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए तरीकों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
3. यह देवगुरु वृहस्पति का अंक है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 03, 12, 21, या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होगा। यह अंक जातक को उच्च शिक्षा, ऊँची कल्पनाशीलता व रचनात्मकता, क्रिएटिव ब्रेन, सात्विक विचार, धार्मिकता, आध्यात्मिकता, सही व्यवसाय आदि प्रदान करता है, लेकिन प्रतिकूल समय आने पर यह जातक को बैड फिनिशर, एक आइडिया छोड़कर दूसरे आइडिया को पकड़ लेने वाला, ज्ञान को लेकर घमंडी तथा कई बार ठनठनगोपाल भी बना देता है। 3 अंक की कई श्रेणियाँ होती हैं और यह अपने इनपुट की मजबूती तथा भाग्यांक के संयोजन के अनुसार ही व्यवहार करता है। वर्ष 2025 का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 9 नंबर पर आ रहा है, और न्यूमरोलॉजी के अनुसार 3 और 9 का कॉम्बिनेशन न्यूट्रल होता है। इसका कारण यह है कि सूर्य का सेनापति मंगल (9 नंबर) बहुत ही आक्रामक, अग्निवीर, ऊर्जावान, जिद्दी एवं इगोइस्ट होता है, यह देवगुरु को मजबूरी में ही सम्मान देता है, क्योंकि वह राजा के दरबार में उच्च आसन पर विराजमान हैं और राजा के भी गुरु हैं। बदले में देवगुरु (नंबर 3) भी सेनापति को उतना भाव नहीं देते, इसलिए इन दोनों का संबंध मैत्रीपूर्ण नहीं, बल्कि आवश्यकतानुसार ठंडा-गरम चलता रहता है, यानी न्यूट्रल रहता है। ऐसे में 3 मूलांक वाले जातकों के लिए यह मध्यम फल देने वाला वर्ष सिद्ध होगा। हालाँकि यह वर्ष जातक की शिक्षा, व्यवसाय और नौकरी के क्षेत्र में कोई बाधा नहीं डालेगा, लेकिन वाणी को उग्र एवं कठोर बनाएगा, जिसके चलते व्यर्थ के वाद-विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। प्रायवेट सेक्टर में कार्यरत 3 मूलांक वाले शिक्षक या अन्य कर्मचारी तैश में आकर मैनेजमेंट से संबंध बिगाड़ सकते हैं। इन्हें धैर्य व विवेक से काम लेने की सलाह दी जाती है।
वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 6 होगा, वह महीना शिक्षा और कारोबारी संबंध खराब करेगा, प्रेम एवं वैवाहिक रिश्तों में भी भूचाल लाएगा, साथ ही किसी मामूली विवाद को कोर्ट-कचहरी तक भी पहुँचा सकता है, क्योंकि 3 (देवगुरु वृहस्पति) का 6 (दैत्यगुरु शुक्राचार्य) के बीच छत्तीस का आँकड़ा है। नंबर 3 के न्यूट्रल, अपोजिट, स्ट्रगलिंग महीनों का फल तथा सटीक व रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए तरीकों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
4. यह अंक टेढ़ी उँगली से घी निकालने वाले राहु का प्रतिनिधित्व करता है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 04, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होगा। ध्यान रहे 13 से निकला 4 सबसे कमज़ोर होता है। न्यूमरोलॉजी के अनुसार यह हेड एरिया है, और राहु के पास सिर्फ सिर ही होता है, धड़ नहीं। इसकी पूर्ति के लिए यह अंक जातक को तेज दिमाग, चलता-पुर्जा व्यक्ति, नेतागिरी, ठेकेदारी, दबंगई, हफ्तावसूली करने वाला शख्स बना देता है। इनकी तर्कशक्ति और सेल्स एंड मार्केटिंग इतनी ज़ोरदार होती है कि ये लोग गंजे को भी कंघी बेच सकते हैं। इन्हें हथियारों से भी प्रेम होता है। देखने वाली बात यह है कि 9 और 4 की विचारधारा एक-दूसरे से बिलकुल विपरीत है। ये दोनों अंक बहुत पॉवरफुल हैं इसलिए एक-दूसरे की बात सुनने, मानने या झुकने को हरगिज़ तैयार नहीं होते। इस वर्ष 4 मूलांक वालों को ऐसा बिलकुल नहीं करना है।
अब चूँकि 9 नंबर वर्ष 2025 का सिंगल डिजिट ऑउटपुट है, इसलिए 4 मूलांक वाले जातकों को यह बहुत अधिक असुरक्षित महसूस करवाएगा, कुतर्क, रंजिश, मारपीट, दुर्घटनाओं, हॉस्पिटलाइज़ेशन आदि की स्थितियाँ निर्मित करेगा। काम में बाधाएँ पैदा करेगा और क़ानूनी अड़चने भी उत्पन्न करेगा। कोई भी काम पहले प्रयास में नहीं बनेगा। जो महीने 2 और 4 के ऑउटपुट पर आएँगे, उनमें जबरन कर्ज़ वसूलने वालों को जेल भी हो सकती है।
लेकिन वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 1, 5, 6 और 7 होगा, वे महीने मानव और समाज सेवा, दान की प्रवृत्ति बढ़ाएँगे, काम भी आसानी से बनाएँगे। 7 नंबर वाला महीना व्यर्थ ही दाल-भात में मूसलचंद बना सकता है, जबकि 1, 5 और 6 नंबर के महीने पॉवर, इनर्जी, कारोबार और रिश्तों को नई ऊँचाइयाँ देंगे। न्यूट्रल महीनों का फल तथा सटीक व रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए तरीकों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
5. यह प्रिंस यानी राजा और रानी के पुत्र बुध का अंक है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 05, 14, 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होगा। यह अंक जातक को हर सेक्टर में बैलेंस ही बैलेंस देता है और बाउंस बैक करने की सामर्थ्य प्रदान करता है। 5 मूलांक वाले जातक कोई भी पेशा पकड़ सकते हैं, खासकर सिटिंग जॉब्स, खेती, अनाज व्यापार, शेयर मार्केट, बैंकिंग और फाइनैंस आदि। विशेष बात यह है कि 5 नंबर का कोई शत्रु अंक होता ही नहीं है। इतना अवश्य है कि यह भी अपने इनपुट तथा भाग्यांक की मजबूती के अनुसार ही ताकत देता है।
वर्ष 2025 का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 9 है, और न्यूमरोलॉजी के अनुसार 5 व 9 का कॉम्बिनेशन केवल मंग़ल की तरफ से बहुत फ्रेंडली है। इसका कारण यह है प्रिंस राजा का उत्तराधिकारी है। इस वर्ष 5 मूलांक वाले जातकों की पाँचों उँगलियाँ घी में रहेंगी, क्योंकि राजकुमार को प्रसन्न रखना सेनापति की मजबूरी है, जबकि 5 नंबर 9 की परवाह नहीं करता।
हाँ, इतना अवश्य है कि वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 5 से न्यूट्रल होगा, वे मध्यम फल देंगे। ये महीने होंगे- 4, 7, 8, 9, क्योंकि 5 के लिए 9 नंबर फ्रेंडली नहीं है। नंबर 5 के न्यूट्रल और फ्रेंडली महीनों का फल तथा सटीक व रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए तरीकों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
6. यह दैत्यगुरु शुक्राचार्य का अंक है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 06, 15, 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होगा। यह अंक जातक को धन-दौलत, नौकर-चाकर, गाड़ी-बंगला, भोग-विलास, अच्छी पत्नी, बाल-बच्चे, परिवार व दोस्त, अच्छा स्वास्थ्य, सुंदर व सुडौल बॉडी, अच्छा करियर, आदि प्रदान करता है, लेकिन प्रतिकूल समय आने पर यह जातक को इन्हीं चीजों से महरूम भी कर देता है। कलयुग के असली राजा शुक्र यानी 6 अंक का पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है और इसकी भी खामियाँ और खूबियाँ होती हैं।
वर्ष 2025 का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 9 नंबर पर आ रहा है, और न्यूमरोलॉजी के अनुसार 6 व 9 का कॉम्बिनेशन न्यूट्रल होता है। न्यूट्रल कैटेगरी में भी शुक्र व मंगल एक-दूसरे को तीसरे नंबर पर रखते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि जातक को यह वर्ष कोई विशेष उपलब्धि देकर नहीं जाएगा। 6 मूलांक वाले जातकों को शिक्षा, व्यवसाय और नौकरी के क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी, बोनस और प्रमोशन रुक सकते हैं, प्रॉपर्टी बिकने की नौबत भी आ सकती है। वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 3 होगा, वह महीना विशेष दिक्कतें प्रस्तुत करेगा, खासकर धन, रिश्तों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में। कारण वही छत्तीस का आँकड़ा है। इनके ऊपर अग्निधर्मा मंगल बैठा हुआ है। नंबर 6 के मित्र और न्यूट्रल महीनों का उन्नत फल तथा कारगर वैदिक उपाय पाने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए तरीकों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
7. यह बिना सिर वाले केतु का अंक है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 07, 16, 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होगा। आम तौर पर यह अंक जातक को आध्यात्मिकता, विवेक, शोध की सामर्थ्य प्रदान करता है, लेकिन इसके साथ-साथ यह निराशा, भरोसे का क़त्ल और अकेलापन भी लेकर आता है। चूँकि केतु के पास सिर्फ बॉडी है, सिर नहीं, इसलिए यह अपनी अक्ल नहीं लगाता, बल्कि हर किसी पर भरोसा कर लेना इसकी मजबूरी है। इसीलिए यह किसी भी अंक को अपना दुश्मन नहीं मानता। 1, 3, 4, 5, 6 अंक इसके विशेष मित्र हैं जबकि 2, 3, 7, 8, 9 न्यूट्रल हैं। खासकर 7 अंक पर आने वाला महीना इनका बड़ा नुकसान करा सकता है।
अहंकारी अग्निवीर मंगल को केतु ज्यादा काम का नहीं लगता, इसलिए ये एक-दूसरे से न्यूट्रल हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि जातक के लिए वर्ष 2005 में अकेलापन बढ़ेगा, प्रायः निराशा हाथ लगने की आशंका है। 7 मूलांक वाले जातक इस वर्ष दूसरों की भावनाओं को नजर अंदाज़ कर सकते हैं, जिससे करीबी रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है। इन्हें शारीरिक दुर्घटना एवं अग्निकांड से भी सतर्क रहना होगा। इनको सलाह दी जाती है कि दूसरों पर आँख मूँद कर भरोसा न करें, किसी की सलाह पर बिना सोचे-समझे आगे न बढ़ें और शादी अथवा कोई नई पार्टनरशिप करने से बचें। शिक्षा, व्यवसाय और नौकरी के क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। इनको अपने गुरुओं, बुजुर्गों का आशीर्वाद और सलाह अवश्य लेते रहना चाहिए।
वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 7 से न्यूट्रल होगा, वे अधिक सफलता नहीं देंगे, खासकर प्यार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में। नंबर 7 के फ्रेंडली एवं न्यूट्रल महीनों का फल तथा सटीक व रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए तरीकों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
8. यह अंक सूर्यपुत्र शनिदेव का प्रतिनिधित्व करता है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 08, 17, 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होगा। यह अंक जातक को अनुशासन, न्यायप्रियता, गैर-पक्षधरता, तर्कक्षमता, धन-प्रबंधन, इन्वेस्टमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, नो शॉर्ट-कट्स की सोच और लेग वर्क की क्षमता प्रदान करता है। इस क्षमता की मजबूती 8 नंबर के इनपुट और भाग्यांक के कॉम्बिनेशन से आंकी जा सकती है।
वर्ष 2025 का ऑउटपुट 9 नंबर पर आ रहा है, और न्यूमरोलॉजी के अनुसार 9-8 का कॉम्बिनेशन न्यूट्रल है। ये दोनों अंक शक्तिशाली, ऊर्जावान और अहंकारी हैं। अतः 8 मूलांक वाले जातकों को पूरे साल झूठे गर्व और खोखले अहंकार से बचना होगा। शॉर्ट कट अपनाने की हर कोशिश मुसीबत में डालेगी। जितना हार्ड वर्क करेंगे, उतनी अधिक सफलता मिलेगी। ख़ुफिया विभाग में काम करने वालों को विशेष सफलता मिलेगी। लेकिन आम तौर पर यह वर्ष 8 मूलांक वालों को शादी से जुड़ी समस्याएँ देकर जाएगा, इन लोगों का गुस्सा डबल वोल्टेज पर जा सकता है, प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद किसी भी हद तक बढ़ सकते हैं। इसलिए पूरे धैर्य और शांति से काम लेने की सलाह दी जाती है।
इन जातकों को ध्यान रखना होगा कि वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 1, 2, 4, 8 होगा, वे महीने जातक को बड़ी तकलीफ देंगे, अनापशनाप खर्च कराएँगे। सलाह दी जाती है कि इन महीनों में सेल्स एंड मार्केटिंग, लिक्विड, पॉवर, एनर्जी, एडमिनिस्ट्रेशन, पॉलिटिक्स क्षेत्र के साथ किसी भी रूप में जुड़े जातक इस माह विशेष सावधान रहें। इसके अलावा न्यूट्रल, अपोजिट, स्ट्रगलिंग महीनों का फल तथा रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए साधनों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!
9. यह अंक राजा सूर्य के प्रचंड, आक्रामक एवं ऊर्जावान सेनापति मंगल का प्रतिनिधित्व करता है। जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 09, 18, 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होगा। यह अंक जातक को उच्च ऊर्जा, रफ्तार, पराक्रम, तीक्ष्ण बुद्धि प्रदान करने के साथ-साथ दानवीर कर्ण भी बनाता है। इन जातकों के मानवीय आधार प्रबल होते हैं। अक्सर दूसरों के फटे में टांग अड़ाना, बिलावजह आलोचना करना, अपनी बात मनवाना और शेखी बघारना इनकी आदत बन जाती है। इस वर्ष इन सारी कमज़ोरियों से बचने की सलाह दी जाती है वरना मंगल का वर्ष कोई अमंगल भी कर सकता है। मत भूलिए कि 18 से निकला 9 इन जातकों के लिए महाभारत का अंक है। इन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी।
चूँकि वर्ष 2025 का ऑउटपुट 9 नंबर पर आ रहा है, इसलिए 9 मूलांक वाले जातकों को बहुत सँभल कर रहना होगा। क्योंकि न्यूमरोलॉजी के अनुसार 9-9 का साल भर के लिए परमानेंट कॉम्बिनेशन बहुत एंटी हो जाता है। ये दोनों अंक शक्तिशाली, ऊर्जावान, अग्निधर्मा और अहंकारी हैं। अतः 9 मूलांक वाले जातकों का रवैया अप्रत्याशित रह सकता है। ये कब अपनी बात से पलट जाएँगे, इनको भी पता नहीं चलेगा। ये दूसरों का झगड़ा निपटाने के चक्कर में स्वयं ही मुसीबतों से घिर सकते हैं। इनको बार-बार चोट लग सकती है और व्यर्थ के झगड़े हो सकते हैं। इनके लिए को पूरे साल झूठे गर्व और खोखले अहंकार से बचना होगा। आम तौर पर यह वर्ष 9 मूलांक वालों को ससुराल पक्ष से भिड़ाएगा, कामकाजी, नेवी और सेना से जुड़े जातकों को गैरज़रूरी आक्रामकता दिलाएगा, लेकिन समाज और मानव सेवा भी कराएगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामले इनके पक्ष में जाएँगे और ये नए प्लॉट व मकान भी खरीद सकते हैं। इन जातकों को रक्तदान शिविर से जुड़ना चाहिए और हनुमान जी की उपासना करनी ही चाहिए। इन जातकों को ध्यान रखना होगा कि वर्ष के जिन भी महीनों का सिंगल डिजिट ऑउटपुट 2 और 4 होगा, वे महीने जातक के लिए मुसीबत ला सकते हैं। सलाह दी जाती है कि इन महीनों में सेल्स एंड मार्केटिंग, लिक्विड, कानून व्यवस्था, सेना और शिक्षा क्षेत्र से किसी भी रूप में जुड़े जातक इस माह सचेत व सतर्क रहें। 9 नंबर के न्यूट्रल, अपोजिट, स्ट्रगलिंग महीनों का फल तथा रामबाण उपाय जानने के लिए, कृपया वेबसाइट पर दिए गए साधनों के जरिए हमसे संपर्क करें। कल्याणमस्तु!

(ध्यान दें: उपरोक्त प्रेडिक्शन डराने के लिए नहीं, बल्कि सचेत और सावधान करने के इरादे से की गई हैं। हम गुडी-गुडी बातें करके आपको धोखे में नहीं रखना चाहते। साथ ही एंटी, अपोजिट, स्ट्रगलिंग मूलांक या भाग्यांक, तथा इस वर्ष के एंटी, अपोजिट, स्ट्रगलिंग महीनों के समाधान हेतु आसान-सी ब्लड रेमेडीज करना अनिवार्य है। ब्लड रेमेडी के बारे में पहले जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।)

Numerologist Vijaysshankar Chaturvedi