ॐ जपाकुसुमसंकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम्। तमोरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरम्॥
सौरमंडल के महाधिपति सूर्यदेव को हमारा बारंबार प्रणाम है, जिनके तेज, ऊर्जा और अपरंपार शक्ति से समस्त चराचर जगत अस्तित्व में है और सतत पल्लवित-पुष्पित होता रहता है। सूर्यदेव की कृपा से ही इस जगत में जागृति और सजीवता आती है। समस्त ग्रहों समेत ब्रह्मांड का एक-एक कण उनके ही प्रकाश से आलोकित है। हम आवाहन और प्रार्थना करते हैं कि ऐसे महातेजोमय सूर्यदेव हमें ज्ञान के पुँज से आलोकित करें!

"यदि किसी की लोशु ग्रिड में 9 नंबर तीन-चार-पाँच बार आ रहा है और आपने उसको किसी होटल या शादी के रिसेप्शन काउंटर पर बिठा दिया, या कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में नियुक्त कर लिया, तो वह बंदा हर किसी पर गुस्सा करेगा, डाँट भी देगा, कर्मचारियों या ग्राहकों पर थप्पड़ भी चला सकता है। क्योंकि बैठ कर काम करने से उसकी एनर्जी खप ही नहीं पाएगी। वो अंदर ही अंदर उसे नेगेटिव बना देगी। इसीलिए किसी को भी उसके नंबर के अनुकूल काम ही सौंपना चाहिए।"

NewTips
-
-
- जिन बच्चों की ग्रिड में नंबर 1 नहीं होगा तो आप देखेंगे कि वे देर से बोलना आरंभ करते हैं या किशोरावस्था तक तुतलाते रहते हैं। बोलना शुरू करने पर भी उनके आत्मविश्वास का स्तर अधिक ऊँचा नहीं होता। कॉमन सेंस की बात है कि जब समस्त जगत को आलोकित करने वाला राजा सूर्य ही अनुपस्थित होगा तो चारों तरफ अंधेरा ही होगा। यह अंधेरा जातक के विचारों में भी फैल जाता है और उसे आधुनिक व प्रगतिशील ढंग से सोचने नहीं देता। आप प्रगति की बात करेंगे तो वह प्राचीन इतिहास के किसी स्वर्णकाल की बात करने लगेगा। ऐसा जातक रूढ़िवादी यानी दकियानूसी खयालों तक सीमित हो सकता है। इनको अपने पैरों पर खड़ा होने और सँभलने में भी काफी समय लग सकता है। आगे बढ़ने के लिए इनको हमेशा दूसरों का सहयोग व समर्थन चाहिए। स्पष्ट है कि सफलता की डिग्री, पॉवर और स्पीड भी प्रभावित हो जाएगी।
- जिन जातकों के न्यूमरोचार्ट में 3 और 7 अंक मौजूद नहीं हैं- उन्हें आईएएस, आईपीएस, आईआरएस बनने के पीछे नहीं पड़ना चाहिए। अर्थात् यूपीएससी क्रैक करने का ज़रूरत से ज़्यादा प्रयास नहीं करना चाहिए। यह मात्र धन, समय और ऊर्जा की बरबादी होगी। हो सकता है कि ईश्वर ने आपके लिए कोई अन्य संतोषजनक, यश-कीर्तिदायक एवं समृद्धिकारक पेशा तय कर रखा हो!
- जिस स्त्री का ड्राइवर और कंडक्टर अर्थात् मूलांक एवं भाग्यांक दोनों 3 हो, साथ ही चार्ट में भी नंबर 3 एक से अधिक बार रिपीट हो जाए, तो वह स्वभाव से क्रूर व वाणी से कर्कशा होती है और ससुराल पक्ष के साथ- साथ मायके को भी बदनाम और बरबाद कर देती है। उसमें लालच व स्वार्थ कूट-कूट कर भरा होता है तथा वह किसी का भी सम्मान नहीं कर सकती। स्त्रियोचित भावनाओं से रहित यह स्त्री, अपने पति के लिए भी तबाही लाती है और उसको खुद से दूर करने के साथ-साथ समाज से भी कट जाती है।
- न्यूमरोचार्ट में सबसे ऊपर वाले 4-9-2 के Horizontal plane को Mental plane कहा जाता है। इसे बुद्धिजीवी योग भी कह सकते हैं, क्योंकि यह राहु (4) से शुरू होकर चंद्रमा (2) तक जाता है,अर्थात् हेड एरिया से लेकर हृदय के क्षेत्र तक पकड़ रखता है। अब इस प्लेन में यदि 4 नंबर मिसिंग हो जाए, यानी दिमाग़, विस्तार, संगठन क्षमता, डिसिप्लिन, रीजनिंग व लॉजिक ही ग़ायब हो, तो ऐसा जातक नेतागिरी, इंजीनियरिंग या सेल्स एंड मार्केटिंग में सफल व आनंदित हो ही नहीं सकता। बेहतर होगा कि वह हमसे पूछकर अपने अंकों के अनुकूल कोई पेशा (Profession) अपनाए, वरना सफलता दूर की कौड़ी हो जाएगी और जातक का जीवन संघर्षपूर्ण बन जाएगा।
-