प्रिय मित्रो, अंकों के महान परिवार ‘नौ हैं हम’ में आपका स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है। आज से लगभग 500 वर्ष ईसा पूर्व, महान यूनानी दार्शनिक और गणितज्ञ पायथागोरस ने, अपने वर्षों के गहन शोध एवं प्रयोगों के पश्चात यह निष्कर्ष निकाला था कि “समूचा विश्व अंकों के आधार पर ही टिका व व्यवस्थित है।“
‘नौ हैं हम’ अंक-परिवार, इस तथ्य से पूर्णतः सहमत है कि अंकों की विशेष व्यवस्था के चलते ही यह ब्रह्मांड स्पंदित होता है। ये स्पंदन हमारी जन्मतिथि को कंपित करके, 9 अंकों की भाषा में अपना शुभाशुभ फल प्रदान करते हैं। अंकों की इसी गूढ़ भाषा को हम समझ लेते हैं तथा अपने विशेष वैदिक उपायों के बल पर, आपको हर बुरे प्रभाव से बचाने का प्रयास करते हैं। हम आपका नाम और मोबाइल नंबर बैलेंस करके अंकों को आपकी जन्मतिथि के अनुकूल बना देते हैं। हम आपके पंच तत्वों को संतुलित कर देते हैं और नौ ग्रहों को भी। इसके बाद आपकी इच्छाएँ पूरी होने लगती हैं, आपको हर कार्य में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है, धन और यश मिलने लगता है, विपत्तियाँ भाग जाती हैं, आध्यात्मिक व भौतिक संपन्नता आपके चरण चूमने लगती है, आपका स्वास्थ्य उत्तम हो जाता है, आपका घर-परिवार खुशियों से चहकने लगता है।
सर्वविदित है कि हमारा शरीर पंच महाभूतों के अद्भुत संयोजन से निर्मित एवं संचालित है, जो हैं- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। सौरमंडल में गतिमान नौ ग्रहों का हमारे शरीर में मौजूद पाँचों तत्वों से अटूट जुड़ाव होता है। ये नवग्रह 1 से 9 पूर्णांकों (प्राकृतिक संख्याओं) के माध्यम से व्यक्त होते हैं। जैसे 1 सूर्य का अंक है और 5 बुध का, 3 देवगुरु वृहस्पति का अंक है तो 8 न्यायकर्ता शनिदेव का आदि। अतः अंकशास्त्र कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक प्रणाली है। इस प्रामाणिक पद्धति का प्रयोग करके हम आपके जीवन से जुड़ी हर समस्या का सटीक समाधान करते हैं। आपकी समस्याएँ, गर्भधारण से लेकर प्रसव, नामकरण, शिक्षा, आध्यात्मिक उन्नति, प्रमोशन, करियर, प्यार में तकरार, व्यवसाय, धन-दौलत, शादी में देरी, वैवाहिक जीवन, संतान, पारिवारिक झगड़े, स्वास्थ्य, कर्ज़ और वित्तीय बोझ, मानसिक तनाव, कानूनी विवाद, प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री, पैसा फँस जाना, साख पर बट्टा लगना, बिजनेस पार्टनरशिप, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट, विदेश में सेटल होना, शेयर मार्केट आदि से संबंधित हो सकती हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। हमारी सेवाएँ लेकर आप अपनी सारी छोटी-बड़ी समस्याओं से छुटकारा पाएँ और संघर्षपूर्ण जीवन को सुखद बनाएँ!
अग्रिम धन्यवाद!
आपका अंकशास्त्री- विजयशंकर चतुर्वेदी